दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन/प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइण्ड स्टिक आदि की आवश्यकता हो वह विकास खण्डवार आयोजित चिन्हांकन शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त … Continue reading दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करायें पंजीकरण